दिल लूटने वाले सांवरिया

दिल लूटने वाले सांवरिया,
तेरी मुरली भजे मेरी प्यालियाँ

दिल लूटने वाली गुजरियाँ ,
मेरी मुरली भजे तेरी प्यालियाँ

यमुना तट पे रास रचाये,
मेरे शनन शन्न वाजे पायलियाँ,
दिल लूटने वाली गुजरियाँ ,
मेरी मुरली भजे तेरी प्यालियाँ

मैं तेरे मन की बनु मोरनी,
मोर बने मेरा सांवरियां,
दिल लूटने वाली गुजरियाँ ,
मेरी मुरली भजे तेरी प्यालियाँ

शैलिंदर ने कलम से लिख दी,
चंचल हो गये वनवारियाँ,
दिल लूटने वाली गुजरियाँ ,
मेरी मुरली भजे तेरी प्यालियाँ
श्रेणी
download bhajan lyrics (918 downloads)