आज लियो है गोकुल में देखो लाला ने अवतार

आज लियो है गोकुल में देखो लाला ने अवतार,
वे ख़ुशी मनावे बधाई हो मंगल गान गावे बधाई हो,

यशोदा के अंगना धूम मची गोकुल की गलियां खूब सजी,
गोपी ग्वालो की भीड़ सजी कान्हा के बाबा देखो नन्द बाबा खुशियों में करते मोहरो की बौछार,
सब ख़ुशी मनावे बधाई हो मंगल गान गावे बधाई हो,
आज लियो है गोकुल में देखो लाला ने अवतार,

श्याम जी को पलना धन्य भयो,
झूले प्यारा ललना जन्म भयो
आनंदन ही आनंदन बरस रहे,
भाजे शहनाई चंग नगाड़े की देखो मीठी झंकार,
सब ख़ुशी मनावे बधाई हो मंगल गान गावे बधाई हो,
आज लियो है गोकुल में देखो लाला ने अवतार,

मथुरा में जाओ गोकुल में पायो यशोदा ने,
जाके चरण पखारे यमनुआ में आँखों का तारा,
पिता वासुदेव की आँखों का तारा चमका नन्द के गांव,
सब ख़ुशी मनावे बधाई हो मंगल गान गावे बधाई हो,
आज लियो है गोकुल में देखो लाला ने अवतार,

चोखानी तन मन वार दियो पारस ने मंगला चार कियो ,
कान्हा ने बड़ो उपकार कियो भज रहा जी ढंका,
सारे जगत में देखो जी देखो हो रही जय जय,
सब ख़ुशी मनावे बधाई हो मंगल गान गावे बधाई हो,
आज लियो है गोकुल में देखो लाला ने अवतार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (852 downloads)