राम कहने से तर जाएगा

राम कहने से तर जाएगा,
वरना घुट घुट के मर जाएगा ।

भक्ति भावो से देखेगा जब,
बस वो ही वो नज़र आएगा ।
राम कहने से तर जाएगा...

जिंदगी के अंधेरों से तू,
राम कह के गुजर जाएगा ।
राम कहने से तर जाएगा...

जिसको विशवास है राम पर,
वो भला कैसे दर जाएगा ।
राम कहने से तर जाएगा...
श्रेणी
download bhajan lyrics (1539 downloads)