मुझको श्री राम का सपोर्ट चाहिये

नोट चाहिये किसी को वोट चाहिये,
मुझको श्री राम का सपोर्ट चाहिये

श्री राम भक्त बने बजरंग बलि,
जय बजरंग जय बजरंग गूंजे हर गली,.
सोना चांदी न हीरा ना अब नोट चाहिये,
मुझको श्री राम का सपोर्ट चाहिये

तहत अलोक मिले हनुमान से,
मुक्ति है मिलती राम के नाम से,
दिल में न किसी के कोई खोट चाहिये,
मुझको श्री राम का सपोर्ट चाहिये

श्री राम की दया निधि को पल पल मिले,
वो गाये राम नाम तो हर दम मिले मिले,
श्री राम जज हो जिसमे ऐसा कोट चाहिये,
मुझको श्री राम का सपोर्ट चाहिये
श्रेणी
download bhajan lyrics (937 downloads)