मीरा का भाजे इक तारा

मीरा का भाजे इक तारा संतो की खड़ताल,
मगन हो सारे झूमे भजन में झूमे सारे

तेरे लिये जग छोड़ा सुन ले मदन मुरारी,
मीरा का भाजे इक तारा संतो की खड़ताल,
मगन हो सारे झूमे ख़ुशी हो झूमे सारे

सत्संग में डूभी रहती करती है भगति की बात हो,
मीरा का भाजे इक तारा संतो की खड़ताल,
मगन हो सारे झूमे भजन में झूमे सारे

सुन शलिंदर प्यारे लगन लगाने तू भी श्याम से,
मीरा का भाजे इक तारा संतो की खड़ताल,
मगन हो सारे झूमे भजन में झूमे सारे

श्रेणी
download bhajan lyrics (874 downloads)