श्री राम लिखे तो मिटे कैसे

श्री राम लिखे तो मिटे कैसे भगवान् लिखे तो टले कैसे,
पानी की नाव पानी में चले,
जब रेट मिले तो चले कैसे,
श्री राम लिखे तो मिटे कैसे भगवान् लिखे तो टले कैसे,

कपडा जो फ़टे दरजी से सिले,
हिरद जो फटे तो सिले कैसे,
श्री राम लिखे तो मिठे कैसे भगवान् लिखे तो टले कैसे,

छानी जो गिरे धरती पर रुके,
आकाश गिरे तो रुके कैसे,
श्री राम लिखे तो मिठे कैसे भगवान् लिखे तो टले कैसे,

ये तन जो जले मरघट में भुजे,
अगनी विरहा की भुजे कैसे,
श्री राम लिखे तो मिठे कैसे भगवान् लिखे तो टले कैसे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1001 downloads)