राम का मंदिर रावलपिंडी में बनवाये क्या

रघुवर के दर्शन करने लाहौर में जाये क्या,
राम का मंदिर रावलपिंडी में बनवाये क्या,

शर्म करो एह हिन्दू वीरो राम लला है टेंट में,
सेक्युलर बाद में बन लेना मंदिर बनावाओ प्रेजेंट में,
भजन सुनाने वाले हम क़्वाली गाये क्या,
राम का मंदिर रावलपिंडी में बनवाये क्या,

उनसे आज हमारा रिश्ता बचा है केवल नाम का,
बटवारे के बाद भी पूरा पाकिस्तान है राम का ,
सन ४७ का बटवारा याद दिलाये क्या,
राम का मंदिर रावलपिंडी में बनवाये क्या,

६ दिसंबर  फिर से ६ दिसंबर को दोहराये गे,
मोहित साई के गाने बॉर्डर पर हम भज्वयेगे,
समज न आया हो तो बोलो फिर समजाये क्या,
राम का मंदिर रावलपिंडी में बनवाये क्या,
श्रेणी
download bhajan lyrics (887 downloads)