ॐ नमः शिवाय भजो रे

ॐ नमः शिवाय भजो रे ॐ नमः शिवाय

भंग धतूरा चिलम चढ़ा कर भोले शंकर झूम के नाचे
तुम भी लगाओ हम भी लगाएं ॐ नाम जयकारे
ॐ नमः शिवाय भजो रे ॐ नमः शिवाय

औघड़ धानी भस्म रामाणी नीला धारी जग कल्याणी
बूम भोले की लीला न्यारी भजते सारे नर नारी
भक्तों के दुःख दूर ये करते करते बेडा पार
वरदानी भंडारी भोला भर देते भण्डार
ॐ नमः शिवाय भजो रे ॐ नमः शिवाय

भक्ति भाव कर रूस बरसाए महादेव को चलो मनाये
दमक दमक डम डमरू बजाएं झूम झूम के भजन सुनाये
झांझ मंजीरे डपली के संग शंख नाथ भी आज बजाएं
महादेव शिव शम्भू के संग माँ कारी को चलो मनाएं
ॐ नमः शिवाय भजो रे ॐ नमः शिवाय

श्रेणी
download bhajan lyrics (1001 downloads)