मेरा यार है

भोले बाबा का नील कंठ दरबार है
वो डमरू वाला नील कंठ मेरा यार है
नील कंठ के उपर जो सरकार है
वो मेरा यार ...

भोले तेरी पिंडी पे है भांग धतुरा चडता,
भरता है पल में झोली मन ईशा पूरी करता
सुनता है सब की तू करुना पुकार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है
भोले बाबा का नील कंठ दरबार है

तेरे दर पे भोले कावड श्रधा से जो भी लाता
मुह माँगा वर पा जाता
और जीवन सफल बनाता
जो सारे जगत के देखो पालनहार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
भोले बाबा का नील कंठ दरबार है

देवो के ये महादेवा भोले शंकर कहलाते
बरह्मा विष्णु भी देखो इनका गुण गाते
नागर कहता इनकी महिमा अपार है
मेरा यार है वो मेरा यार है
भोले बाबा का नील कंठ दरबार है
श्रेणी
download bhajan lyrics (662 downloads)