जय कारे लगाओ महादेव के

जय कारे लगाओ महादेव के,
ये गमो को ख़ुशी में बदल देते है,
जिसपे हो जाता है इनका नजरे कर्म,
सारे दुखडो को इक पल में हर लेते है,
जय कारे लगाओ महादेव के,

सारे दुःख दर्द फ़ौरन मुकर जाते है,
काल भी इनके भगतो से दर जाते है,
सच्चे दिल से जो मांगो वो मिल जाता है ,
खुशियों से झोलियाँ यह सब की भर देते है,
जय कारे लगाओ महादेव के,

नाम इनका सदा काम आता मेरे,
भक्तो की रक्शा करते है दाता मेरे,
पवन कुलदीप दिल में वसा ले इन्हे,
समे आने पे ये सच्चा पल देते है,
जय कारे लगाओ महादेव के,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1045 downloads)