तेरा डम डम डमरू बोले

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में.....

सुन डमरू की आवाज, गणपति जी आ गये,
रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे,
आ जाओ…..

सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए,
राधा माँ को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे,
आ जाओ....

सुन डमरू की आवाज, विष्णु जी आ गए,
लक्ष्मी माँ को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे,
आ जाओ....

सुन डमरू की आवाज, ब्रम्हा जी आ गए,
माँ सरस्वती को लेकर मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे,
आ जाओ....

सुन डमरू की आवाज, श्री राम आ गए,
सीता माँ को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे,
आ जाओ.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (397 downloads)