शरण तेरी सोमेश्वर बाबा

शरण तेरी सोमेश्वर बाबा, जो आये फल पा जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर।

चन्द्रभाल तुम अन्तर्यामी डमरू वाले,
शरणागत हर दीन हीन के तुम रखवाले,
महायोगी कैलाशपति तुम गौरीशंकर,
मरघट वासी शिव अविनाशी तुम अभयंकर,
तेरा जिसपे रंग चढ़े वो अपना रंग भुला जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर।

तेरे धाम के चन्द्रकुण्ड में जो भी नहाये,
जन्म जन्म के पापों से वो मुक्ति पाये,
सुख दायक कल्याणकारी तेरी पूजा,
तीन लोक में तुमसा दानी और ना दूजा,
तेरी छाया जिस पर हो वो कुल दुनिया पे छा जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर।

विश्व का पालन करने वाले तुम त्रिलोचन,
उसकी चिंता मिटे जो करता तेरा चिंतन,
गागर में सागर भर देती तेरी शक्ति,
कभी भी निष्फल जाये ना भोले तेरी भक्ति,
सच्चा साधक दृढ़ विश्वासी तेरे मन को भा जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
शरण तेरी सोमेश्वर बाबा, जो आये फल पा जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ जाये,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
सुनो सुनो शिव सोमेश्वर,
सबके दाता सर्वेश्वर,
भोले बाबा भोले बाबा.......
download bhajan lyrics (707 downloads)