बम बम बम बोल रहे मिल के सारे भगवा धारी

बम बम बम बोल रहे मिल के सारे भगवा धारी,
भोले की बोलो जय जय कार बनी फिर मोदी की सरकार,

हम तो बम बम गाये गे भगवा ही लेहराएगे,
मोदी को भोले ने भेजा भारत की रखवाली पर,
भोले है जो साथ तेरे तो काहे का तुझको डर,
भोले की बोलो जय जय कार बनी फिर मोदी की सरकार,

महिमा भोले की निराली है जाता न कोई खाली है,
भोले कहता भक्त जिसके साथ हम भी साथ है,
मोदी की रक्शा के लिए भक्तो के हजारो हाथ है,
भोले की बोलो जय जय कार बनी फिर मोदी की सरकार,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1020 downloads)