काँवरिया हर हर बम बम बोले

सावन का है मस्त महीना मन मस्ती में डोले,
काँवरिया हर हर बम बम बोले

मस्ती में देखो सब झूम रहे है,
शिव का शिवाला सब चुम रहे है,
कोई चङाये कांचा घतुरा,
कोई भांग के गोले.
काँवरिया हर हर बम बम बोले

दी जे का वॉल्यूम बढ़ाओ आयो जी आयो जरा नाचो गाओ
वेद गोपाल कुल वीट बाँट रहे भक्तो को चावल छोले,
काँवरिया हर हर बम बम बोले
श्रेणी
download bhajan lyrics (909 downloads)