मैं लाडला भोले बाबा का

मैं भोले का बम भोले का जय शिव शंकर महादेव का,
मैं लाड़ला भोले बाबा का,

तू बम भोले बोल कवादियाँ जिसकी शक्ति महान है,
हरी द्वार में हरि की पोडी करते यहाँ अश्नान है,
भगतो के सहारे का जय शिव शंकर महादेव का मैं लाडला भोले बाबा का,

छम छम नचे बोले कावड़िया छाई अजब बहार है,
रिम जिम रिम जिम सावन आया देखो पडत फुहार है,
भगतो को सुख देने का जय शिव शंकर महादेव का मैं लाडला भोले बाबा का,

शंख नाग और भज गड्याला नाचत है फिर डमरू वाला,
तन पे बस्म रामते भोला पगाम्बर को ओहाडन वाला,
नगरियो ओह्गरदानी का ये जय शिव शंकर महादेव का मैं लाडला भोले बाबा का,

श्रेणी
download bhajan lyrics (994 downloads)