मुझे शिव को माना है जरा देर लगे

मुझे शिव को माना है जरा देर लगे गी,
फिर जल भी चढ़ाना है जरा देर लगे गी,
मुझे शिव को माना है जरा देर लगे गी,

कावड़ को सजा कर के हरिद्वार से लाउ गा,
गंगा में नहाना है जरा देर लगे गी,
फिर जल भी चढ़ाना है जरा देर लगे गी,
मुझे शिव को माना है जरा देर लगे गी,

नंगे पाँव चल कर पूरा तक आऊंगा,
मुझे वादा निभाना है जरा देर लगे गी,
फिर जल भी चढ़ाना है जरा देर लगे गी,
मुझे शिव को माना है जरा देर लगे गी,

चाहे आंधी चले तूफ़ान चाहे धुप पड़े बरखा,
इस तन को तपाना है जरा देर लगे गी,
फिर जल भी चढ़ाना है जरा देर लगे गी,
मुझे शिव को माना है जरा देर लगे गी,

थक जाये पग भी मेरे नहीं मैं गबराऊगा,
चलते ही जाना है जरा देर लगे गी,
फिर जल भी चढ़ाना है जरा देर लगे गी,
मुझे शिव को माना है जरा देर लगे गी,

बम बम का लगा जय कारा मैं डमरू बजाऊगा,
रकम को नाचना है जरा देर लगे गी,
फिर जल भी चढ़ाना है जरा देर लगे गी,
मुझे शिव को माना है जरा देर लगे गी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (830 downloads)