शिव का रूप सलोना भेरव देता सब सोगाते

शिव का रूप सलोना भेरव देता सब सोगाते
दर्शन मात्र से पूरी होती सब की सारी मुरादे,
शिव का रूप सलोना भेरव देता सब सोगाते,

तीन लोक में डंका बाजे तीन नेत्र वाले भेरव का
इनसे बड़ा फ़कीर न कोई शानी नही इनके भेभ्व का
मन की बात पूरी करदे मन की बात पहचाने
शिव का रूप सलोना भेरव देता सब सोगाते,

भक्त जो इनके मन भा जाए उनको न कोई जग में रोके
अंत समय जो काशी जाए परम धाम को वो तो पोंछे,
काशी नगरी पूरी करदे भगत जो सपने संजोते
शिव का रूप सलोना भेरव देता सब सोगाते,
श्रेणी
download bhajan lyrics (695 downloads)