जय महाकाल तेरी है महिमा अपार

जय महाकाल जय महाकाल,
तेरी है महिमा अपार,
जग में बड़ा बाबा तेरा है नाम,
जय हो तेरी भूतनाथ,
जग में बड़ा बाबा तेरा है नाम,
जय हो तेरी भूतनाथ॥

कब क्या हो जाये जग में प्रभु,
दुनिया की नही है खबर,
ये जिन्दगी बाबा लम्बा सफर,
पल भर के सब हमसफर,
चार दिन के महमान सब यहां,
फिर है बाबा तेरा नाम,
चार दिन के महमान सब यहां,
फिर है बाबा तेरा नाम,
जय महाकाल जय महाकाल,
तेरी है महिमा अपार॥

हँसते हुए तेरे द्वारे पे सब,
झूम झूम के आ जायेंगे,
जलती हुई भस्मी से प्रभु,
आरती करा जायेगे,
अरे भस्मी की रह जायेगी बस राख,
अरे भस्मी की रह जायेगी बस राख,
जय हो तेरी भूत नाथ,
जय महाकाल जय महाकाल,
तेरी है महिमा अपार,
जग में बड़ा बाबा तेरा है नाम,
जय हो तेरी भूत नाथ,
जग में बड़ा बाबा तेरा है नाम,
जय हो तेरी भूत नाथ.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (496 downloads)