मत वाली मीरा ने कमाल कर दियां

मत वाली मीरा ने कमाल कर दियां,
सत्संग से सब को निहाल कर दियां,
आई वो नगर में गली में डगर में भगति से वो मालामाल कर दियां,
मत वाली मीरा ने कमाल कर दियां,

भक्ति का मीरा को वयोग लगा भारी,
छोड़ दिया घर बार छोड़ दी दुनिया सारी,
मत वाली मीरा ने कमाल कर दियां,
सत्संग से सब को निहाल कर दियां,

कान्हा से प्रेम का रोग है भारी,
मीरा दीवानी को जाने दुनिया सारी,
मत वाली मीरा ने कमाल कर दियां,
सत्संग से सब को निहाल कर दियां,

सँवारे ने कैसे ज्ञान बताया सेलेन्द्र ने सब को गा के सुनिया,
मत वाली मीरा ने कमाल कर दियां,
सत्संग से सब को निहाल कर दियां,
श्रेणी
download bhajan lyrics (931 downloads)