तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे

तेरा प्यार भोले हम पाके रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,

लगन ऐसी लागि के छूटे नहीं है,
बंधी डोर ऐसी के टूटे नहीं है,
तुम्हारे है हम तो तुम्हारे रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,

ना छोड़ेगे दामन तेरा जिंदगी भर,
बिता देंगे जीवन तेरा नाम लेकर,
तेरी महिमा सबको सुनाते रहेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा महिमा सब को सुनाते रहे गे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,

कभी तो दया की जे नजारे पड़े गी,
कभी तो ये जीवन की बगियाँ खिलेगी,
चरण अनसुइया से पखारा करेंगे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,

जो इक बार चरणों से तेरे लगे गे,
फिर सुख हो दुःख हो उसी से सहेंगे,
तू जैसे रखेगा वैसे रहे गे,
चाहे लाख ठुकराओ आते रहे गे,
तेरा नाम लेकर ही जीते रहेंगे,
तेरा नाम लेकर ही आते रहेंगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (906 downloads)