भोले तुम मोहन बन जाओ

भोले तो मोहन बन जाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे,
हम बन जाएंगे गुजरिया हम बन जाएंगे.....

माथे का टीका तुम ले आईयो,
भोले चंदा बीच सजाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे,
भोले तुम मोहन बन जाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे......

गले का हरवा तुम ले आईयो,
भोले नागन बीच सजाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे,
भोले तुम मोहन बन जाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे......

हाथों के कंगना तुम ले आईयो,
भोले डमरु संग सजाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे,
भोले तुम मोहन बन जाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे......

अंग का लहंगा तुम ले आईयो,
सरकी चुनरिया तुम ले आईयो,
भोले अपने हाथ उड़ाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे,
भोले तुम मोहन बन जाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे......

पैरों की पायल तुम ले आईयो,
भोले अपने संग नचाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे,
भोले तुम मोहन बन जाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे......

भांग धतूरा तुम ले ले आईयो,
भोले घुट-घुट हम प्यार,
गुजरिया हम बन जाएंगे,
भोले तुम मोहन बन जाओ,
गुजरिया हम बन जाएंगे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (529 downloads)