भोले जी के मंदिर मे

भक्तों की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर मे,
भोले जी के मंदिर में शंकर जी के मंदिर में,
गूंजे जय जयकार भोले जी के मंदिर में,
भक्तों की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर मे....

ढोलक नगाड़े मिरदंग बाजे,
झाझर की होए झंकार भोले जी के मंदिर में,
भोले जी के मंदिर में शंकर जी के मंदिर में,
गूंजे जय जयकार भोले जी के मंदिर में,
हो भक्तों की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर मे....

लेकर के कावड़ बम बम बोले,
नाच रहे नर नार भोले जी के मंदिर में,
भोले जी के मंदिर में शंकर जी के मंदिर में,
गूंजे जय जयकार भोले जी के मंदिर में,
हो भक्तों की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर मे...

ब्रह्मा विष्णु भोले जी के दर पे,
परिक्रमा लगाऐ बारंबार भोले जी के मंदिर में,
भोले जी के मंदिर में शंकर जी के मंदिर में,
गूंजे जय जयकार भोले जी के मंदिर में,
हो भक्तों की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर मे....
श्रेणी
download bhajan lyrics (400 downloads)