मेरे बाबा भोले नाथ ये काम कर दियां है

तुमने किसी के भाग्य को बदला हुआ देखा है,
मेरे बाबा भोले नाथ ये काम कर दियां है,

दरबार का नियम है बिगड़ी हुई बनाना,
भटके हुए को बाबा देता सदा ठिकाना,
फैला जो इसके आगे दामन जो भर गया है,
मेरे बाबा भोले नाथ ये काम कर दियां है,

इस के भरोसे छोड़ दे नैया संभाल लेगा,
तूफ़ान जब भी आये तुझको निकाल लेगा,
आया जो इसके दर पे,इंसा वो तर गया,
मेरे बाबा भोले नाथ ये काम कर दियां है,

बन जा पुजारी तू भी बाबा की ज्योत जगा ले,
चरणों में उसके बेथ के किरपा तू उसकी पा ले
चरणों का जो भी दास है जीवन स्वर गया है
मेरे बाबा भोले नाथ ये काम कर दियां है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1073 downloads)