दी जे पर बम बम बाजे

दी जे पर बम बम बाजे,
भोले दी जे पर नाचे पिके भांग मस्ती में,
कावड़ियाँ बम बम तू भी  बोल झुमके आज मस्ती में,

गली गली में दी जे पर भोले का सोंग बजा रे बजा,
कही पे कावड़ डाल कही पे भोले मेरा अकेला चला रे,
भोले की मस्ती छाई सब ने ही कावड़ उठाई,
कावड़िया से भर गये सारे रोड,
कावड़ियाँ बम बम तू भी  बोल झुमके आज मस्ती में,

भोला जु मैं भोली जु मैं जु में भगाचार हॉवे,
शिव शंकर डमरू वाले का स्वान में बड़ा जोर है,
यु पि हो चाहे दिल्ली यूमे भगतो की टोली,
कावड़ियाँ बम बम तू भी  बोल झुमके आज मस्ती में,

भर भर कर जल हरिद्वार से,
कावड़ियाँ सब लावे भोले के पिंडी पर भोला भोली मिल कर चढ़ावे,
भोले की महिमा गा लो शर्मा जल मन से चढ़ा लो,
कावड़ियाँ बम बम तू भी  बोल झुमके आज मस्ती में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (997 downloads)