मेरे भोलेनाथ जी

तीन लोक के आंकड़े,
मेरे भोलेनाथ जी ,
इतनी सी कृपा करदो रख दो सिर मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर मेरे शंभू भोलेनाथ जी.....

मस्त मगन में होके मलंग भोले तेरा ही गुनगान करूं ,
मोह न माया न कोई चिंता तेरा ही बस ध्यान दारु,
तेरी दया से मेरे बाबा,
तेरी दया से मेरे बाबा होते सफल काज जी,
बस इतनी सी रख दो सर पे मेरे हाथ जी,
मेरे भोले मेरे शंकर मेरे शंभू भोलेनाथ जी………

तू ना सुने तो कौन सुनेगा तुझपे मुझे अभिमान है,
झोली फलाय खड़ा सामने तुही मेरा भगवान है,
तेरी कृपा से मेरे बाबा ,
होते दिन या रात जी,
इतनी सी रख दो सर पे मेरे हाथ जी.,
मेरे भोले मेरे शंकर मेरे शंभू भोलेनाथ जी..

श्रेणी
download bhajan lyrics (542 downloads)