कजरारे ​​​​मोटे​ ​मोटे​ तेरे​​ नैन

मोटे मोटे नैनन के तू, मीठे मीठे बैनन के तू ।
सांवरी सलोनी सूरत के तू,
और प्यारी प्यारी मोहनी मूरत के तू ॥
​​
बांके बिहारी कजरारे मोटे-मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये, "होय-३" ॥

काजल के कोरे, "होय-३",
मेरा जिगर मरोड़े, "होय-३",
रंग रस में भोरे, "होय-३",
मैं तो हारी रे, कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये, "होय-३" ॥

आँखों का काजल, "होय-३",
मेरा जिगर है घायल, "होय-३",
तेरे प्यार मैं पागल, "होय-३",
कर डारि रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये, "होय-३" ॥

तेरे मुकुट की लटकन, "होय-३",
तेरे अधर की मुस्कान, "होय-३",
गिरवह की मटकन, "होय-३",
बलिहारी रे कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन,
नजर ना लग जाये, "होय-३" ॥

तेरी रीत है टेढ़ी, "होय-३",
तेरी प्रीत है टेढ़ी, "होय-३",
तेरी जीत है टेढ़ी, "होय-३"  
में तो हारी रे कजरारे मोटे मोटे नैन,
नजर ना लग जाये, "होय-३" ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (2031 downloads)