मैया तेरा साथ रहे

मैया तेरा साथ रहे सदा मेरे साथ रहे ,
धुप हो छाया हो दिन हो या रात रहे ,
मैया तेरा साथ रहे सदा मेरे साथ रहे ,

दर पे शाम हो रहा सुख का सवेरा,
सब है मंजूर मुझे साथ हो बस तेरा,
जीते जी मर के भि सिर पे तेरा हाथ रहे,
मैया तेरा साथ रहे सदा मेरे साथ रहे ,

धुल चरणों की सदा लेके तेरा नाम जपु,
रात दिन मियाँ तेरे मैं तो गुणगान करू,
नैनो में मैया जी छवि दिन रात रहे,
मैया तेरा साथ रहे सदा मेरे साथ रहे ,

सदा महका दो करता सफ़र मियाँ,
चाहता हु मैं तो हर पल साथ मियाँ,
जिन्दगी का सफ़र बस तेरे नाम रहे,
मैया तेरा साथ रहे सदा मेरे साथ रहे ,

जिन्दगी की शाम सदा मैया तेरे नाम करू,
रहू मैं यह भी माँ तेरा ही ध्यान धरु ,
गाऊ मैं यश तेरा जब तक सास रहे,
मैया तेरा साथ रहे सदा मेरे साथ रहे ,
download bhajan lyrics (844 downloads)