जन्म जन्म का साथ है गुरुदेव तुहारा

जन्म जन्म का साथ है, "गुरुदेव तुम्हारा" ll
अगर न मिलते, हमको सतगुरु, लेते जन्म दोबारा,
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जीवन का आधार है, तेरा एक सहारा l
अमृत सा रस देता है, सतगुरु नाम तुम्हारा l
गुरु जी को पा के, धन्य हुआ है, घर संसार हमारा,
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जिस मन में तेरा नाम है, सतगुरु जी भगवान l
उस प्राणी ने पा लिया, जैसे बैकुण्ठ धाम l
सतगुरु जी मेरे, रोम रोम ने, तेरा नाम पुकारा,  
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तेरे सिवा मेरे मन को सतगुरु, कुछ भी रहे न ध्यान l
हरपल तुझको ही ध्याऊँ, दे दो यह वरदान l
किरपा से तेरी, तीनो लोक में, होता है उजियारा,  
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तन मन धन सब वार दूँ, सतगुरु जी भगवान l
सतगुरु शक्ति दो मुझे, देकर शब्द नाम l
सतगुरु जी के, चरणों में है, बैकुण्ठ धाम हमारा,
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोडर- अनिल रामूर्ति भोपाल
download bhajan lyrics (2438 downloads)