रुतवा तेरी शक्ति का सारे संसार में

रूतवा तेरी शक्ति का, सारे संसार में, सारे संसार में,
आज भी है और कल भी रहेगा ।
चर्चा यही माँ, तेरा एक में हजार में, एक में हजार में
आज भी है और कल भी रहेगा ॥
रुतवा तेरी शक्ति का...

जो सच्ची श्रद्धा से शरण में तेरी आता है,
होकर निहाल मैया गीत खुशियों के गाता है ।
असर दुआ का मैया तेरे प्रसाद में, तेरे प्रसाद में
आज भी है और कल भी रहेगा ॥
रुतवा तेरी शक्ति का...

श्रष्टि कर्ता है तूँ, तुही दुनियाँ की मालिक है,
है कौन बड़ा तुझसे सभी तो तेरे बालक हैं ।
सुख का भरोसा मेरी मैया तेरे प्यार में, मैया तेरे प्यार में,
आज भी है और कल भी रहेगा ॥
रुतवा तेरी शक्ति का...
download bhajan lyrics (1237 downloads)