माँ से मिलन का शुभ दिन आया

माँ से मिलन का शुभ दिन आया,
माँ से मिलन की घडी आई,

माँ के अंचल में जनक है सेवा में सुखसार है,
माँ के आशीर्वाद से मिटते दुनिया के दुःख सार है,
बिगड़ी बनाये भाग्य जगाये,
मैया की चरणों की परछाई,
माँ से मिलन का शुभ दिन आया.....

आजा माँ दो बाते करले दिल की परते खोल दे,
और उसे जो कह नही पाए एक दूजे से बोल दे,
बस तुही जाने बस मैं है जानू रिश्ते की अपने माँ गहराई,
माँ से मिलन का शुभ दिन आया....

माँ तेरी ममता का साया बचो पर दिन रात हो,
साहिल केसर पर जगदम्बे हर दम तेरा हाथ हो,
शुकर गुजरू तन मन वारु मांगे बिना हर ख़ुशी पाई
माँ से मिलन का शुभ दिन आया

download bhajan lyrics (1084 downloads)