राधा रानी को रंगीलो को दरबार

राधा रानी को रंगीलो को दरबार परो है कुंजन में,
कुंजन में श्री चरणन में
राधा रानी को रंगीलो को दरबार .....

तन मन से तू सेवा करियो या देहडी पे माथा गिषियो,
तब किरपा करेगी सरकार परो है कुंजन में
राधा रानी को रंगीलो को दरबार .....

रसिकन की झूठन को खाइयो भूख प्यास की चिंता न करियो,
रस बरसे धुया धार परो है कुंजन में
राधा रानी को रंगीलो को दरबार .....

नित प्रति जाए के दर्शन करियो श्री चरनन में चित धरियो,
तेरो हो जाए बेडा पार,परो है कुंजन में
राधा रानी को रंगीलो को दरबार .....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1379 downloads)