चला आ जल्दी संवारे

तुम से मिलने की आस मेंमधुवन में देखू राह राह,
चला आ जल्दी संवारे

मेरे नैना हो गए वन्वारे,
और थक गई मेरी निगा चला आ जल्दी संवारे

बादल में चमके बीजुरी
और घटा उठी काली छा,
चला आ जल्दी संवारे

मोसम की रंगत देख के मेरे दिल से निकल आह आह ,
चला आ जल्दी संवारे

कहे राज अनाडी संवारे पूरी करनी की चा चा
चला आ जल्दी संवारे
श्रेणी
download bhajan lyrics (726 downloads)