कृष्ण बड़ा प्यारा लागे

मोर मुकट सिर नैनो में कजरा गल वैजन्ती माल,
कृष्ण बड़ा प्यारा लागे पिया यु के संग विराजे,

सावल तन पीला पीताम्बर लागे प्यारा प्यारा,
काँधे पे काली कमलियाँ तिलक लगा है न्यारा,
मंद हसी टेडी चितवन है नैना बड़े विशाल,
कृष्ण बड़ा प्यारा लागे पिया यु के संग विराजे,

घुंगराले है केश घने लहराए कारे कारे,
रसिया तुम को रस के सागर नैन तेरे कजरारे,
सवाली सूरत मोहनी मूरत टेडी मेडी चाल,
कृष्ण बड़ा प्यारा लागे पिया यु के संग विराजे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (871 downloads)