मैया के दर आने वालो अपना नाम लिखना

मैया के दर आने वालो अपना नाम लिखना भूल न जाना,
आज लगे गी याहा हजारी दोनों हाथ उठाना भूल न जाना,

बैठी है मैया आसान लगाए आने वाले भगतो पे नजर जमाये,
आ कर पहले शीश झुकाना पीछे भजन सुनना भूल न जाना,
मैया के दर आने वालो अपना नाम लिखना भूल न जाना,

मैया के रूप पर नजर जमाओ,
मैया की मूरत को मन में वसाओं,
मेरे संग में ताल मिला कर तालियां बजाना भूल न जाना ,
मैया के दर आने वालो अपना नाम लिखना भूल न जाना,
download bhajan lyrics (903 downloads)