आजा कलयुग में ले के अवतार ओ भोले ॥
अपने भक्तो की सुनले पुकार ओ भोले ॥
दुनिया बनाने वाले कर दुनिया का ख़याल रे,
तेरे संसार का हुआ है बुरा हाल रे,
भाई को भाई रहा मार ओ भोले,
अपने भक्तो की सुनले पुकार ओ भोले ॥
हाल कभी पूछ आके भोले तू गरीब का,
लिखा सब से न्यारा भाग काते बदनसीब का,
रोटी दे दे भूखा तो मत मार ओ भोले,
अपने भक्तो की सुनले पुकार ओ भोले ॥
पापियों के पाप धो धो गंगा मेहली हो गई,
पापो से लगे गई कब तक ये पहेली हो गई,
तेरे बिना होगा न उधार ओ भोले,
अपने भक्तो की सुनले पुकार ओ भोले ॥