भोले बाबा मणि महेश

भोले बाबा मणि महेश विघ्न सारे हर लेंदा है,
भोले बाबा मणि महेश विघ्न सारे हर लेंदा है,
नेड़े आउंदे ना दुःख ते कलेश,
भोले बाबा मणि महेश विघ्न सारे हर लेंदा है…….

भोले बाबा अन्तर्यामी तीन लोक के ये है स्वामी,
तीन लोक के ये है स्वामी मेरे ह्रदये बसों हमेश,
भोले बाबा मणि महेश विघ्न सारे हर लेंदा है………

भोले बाबा अन्तर्यामी तीन लोक के ये है स्वामी,
मणि महेश है भोले भंडारी जिसे पूजते नर और नारी है,
गुण गाये तेरे मुकेश, गुण गाये तेरे मुकेश,
भोले बाबा मणि महेश विघ्न सारे हर लेंदा है……….
श्रेणी
download bhajan lyrics (409 downloads)