थारी जय हो भोलेनाथ

थारी जय हो भोलेनाथ, में वारी जाऊ चरणा में,

जटा बीच में गंगा थारे,
भांग धतुरा पिने वारे,
तुम त्रिलोकी नाथ ,
में वारी जाऊ चरणा में,

प्रर्वत उपर थारा धुना रमता,
डमरू प्यारा डम डम बजता,
तु भक्तों के साथ ,
में वारी जाऊ चरणा में,

माथे उपर चंदा साजे,
नंदी बैल तेरे संग राजे,
गोरा मां है साथ ,
में वारी जाऊ चरणा में

हम सब तेरा ध्यान लगावे,
संदीप कुमार तेरा गुण गावे,
मेरे सर पे रखियो हाथ,
में वारी जाऊ चरणा में

संदीप स्वामी
खिजुरीवास,अलवर(राज०)

श्रेणी
download bhajan lyrics (1083 downloads)