दिल मेरा मैंने करदी तेरे नाम सांवरे

दिल मेरा मैंने करदी तेरे नाम सांवरे
तेरे नाम सांवरे तेरे नाम सांवरे
तेरा नाम मेरे लब पे सुबह शाम सांवरे
सुबह शाम सांवरे तेरा नाम सांवरे

श्याम तेरे नाम से से मेरी पहचान है
तेरी ही दया से मैंने पाया ये जहाँ है
कैसे करूँ शुक्राना तेरा ओ सांवरे
पिता की दुलार तुझमे ममता की छाँव रे
तूने दे दिया मुझको पहचान सांवरे
पहचान सांवरे तेरे नाम सांवरे

जीवन की राहों में साथ नहीं छोड़ना
प्रेम का बंधन बाबा हमसे न तोडना
बड़ा ही दयालु है तू तू ही मेरा श्याम है
श्याम प्रेमी कहलौं तो होता अभिमान है
पिंटू गए रहा तेरा गुणगान सांवरे
गुणगान सांवरे तेरा नाम सांवरे
दिल मेरा मैंने ..........

श्रेणी
download bhajan lyrics (1042 downloads)