मेरे साईं शिरडी वाले भक्तों के तुम रखवाले

मेरे साईं शिरडी वाले भक्तों के तुम रखवाले,
तेरे दर्शन के ऐ साई हम तो दीवाने रे,
शिरडी में मेरे बाबा हमे बुलाले रे,
मेरे साईं शिरडी वाले भक्तों के तुम रखवाले,

तेरी लीला सब से न्यारी तुझसे ध्यावे दुनिया सारी,
जन्नत का नजारा लगता शिरडी वो प्यारी प्यारी,
मुझे पल पल पल याद तेरी ही आवे रे,
शिरडी में मेरे बाबा हमे बुलाले रे,
मेरे साईं शिरडी वाले भक्तों के तुम रखवाले,

जो जपते साई साई दिखे तुझमे कृष्ण कनाही ,
बड़े प्यारे प्यारे लागे तेरे वो द्वारिका माई,
उस पावन धाम की दर्शन तो करवा दे रे,
शिरडी में मेरे बाबा हमे बुलाले रे,
मेरे साईं शिरडी वाले भक्तों के तुम रखवाले,

श्रेणी
download bhajan lyrics (858 downloads)