साई जी की गली में मकान होना चाहिए

बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिल वाला पूरा अरमान होना चाहिए,
बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए,

जयपुर शहर से मैं चोला बन बाउगा,
सोने के सिंगसन पे बाबा को बिठाऊ गा,
गोते दार बाबा जी का चोला होना चाहिए  
बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए,

बाबा तेरे मंदिर में कीर्तन करवौ गा,
देवी और देवता मैं सारे भुलाऊ गा,
चारो और भगतो का मेला होना चाहिए,
बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए,

कीर्तन के बाद मैं पार्षद बनवउँ गा,
आने जाने वालो को मैं प्रेम से ख़िआलुगा,
बाबा तेरा वास मेरे घर में होना चाहिए,
बाबा जी की गली में माकन होना चाइये,

श्रेणी
download bhajan lyrics (942 downloads)