ॐ साई नमो नमाहा शिरडी साई नमो नमः

तुम ही राम हो तुम ही कृष्णा शंकर भोले भाले,
खली झोली सब की भरते साई शिरडी वाले,
ॐ साई नमो नमाहा शिरडी साई नमो नमः,

जो भी तेरे दर पे आया तूने उसका कष्ट मिटाया,
बांजन को पुत्र दियो है निर्धन ने धन पाया,
खाली झोली सब की भरते साई शिरडी वाले,
ॐ साई नमो नमाहा शिरडी साई नमो नमः,

संकट ने मुझे जब भी गेरा तूने पार लगाया,
ना जानू मैं तेरी भक्ति ना समजू तेरी माया,
खाली झोली सब की भर दे साईं शिरडी वाले
ॐ साई नमो नमाहा शिरडी साई नमो नमः,

सब का मालिक एक जग में तूने मंत्र सिखाया,
सावर्णि ने तेरी किरपा से तेरा ही गुण गाया,
खाली झोली सब की भरते साई शिरडी वाले,
ॐ साई नमो नमाहा शिरडी साई नमो नमः,
श्रेणी
download bhajan lyrics (824 downloads)