मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों मे

मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों मे
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों में

जिन गलियों में तूने मटकी फोड़ी
मै तो माखन बेचन जाऊ, श्याम तेरी गलियों मे
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों मे

जिन गलियों में तूने रंग उड़ाया।
उस माटी का तिलक लगाऊं, श्याम में तेरी गलियों में
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों में

जिस जमुना पे तूने चीर चुराया।
उस जमुना में रोज़ नहाऊ, श्याम तेरी गलियों में
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों में

रास रचैया मुरली बजैया
तेरे चरणों में चरणों में शीश नवाऊ, श्याम तेरी गलियों में
मै तो राधे राधे गाऊ श्याम तेरी गलियों में
श्रेणी
download bhajan lyrics (1012 downloads)