मेरी सुनकर करुण पुकार सावरा आएगा

मेरी सुनकर करुण पुकार सावरा आएगा
मुझे पूरा है ऐतबार सावरा आएगा

जैसे भी बेहाल रहू मैं
क्यों दूजे को हाल कहूँ मै
सारे जग का पालनहार सावरा आएगा

झूठे मीत सखा और नाते
दर्दी दिलमका दर्द बढ़ाते
मुझे करने सच प्यार  सावरा आएगा

नैनो की भाषा वो जाने '
मै उसे जानु वो मुझे जाने
बरसेगी प्रेम फुहार सावरा आएगा

प्रीत की रीत वो निभाता आया
भक्तन हेतु सावरा धाया
नंदू मन धीरज धार सावरा आएगा

श्रेणी
download bhajan lyrics (1373 downloads)