कैसो जच रेहो मदन गोपाल

कैसो जच रेहो मदन गोपाल हाथ में बंसी लियो,
सर पर है पंख सवार हाथ में बंसी लियो,
कैसो जच रेहो मदन गोपाल हाथ में बंसी लियो,

गोपियों संग है रास रचाइयो मधुर मधुर है बंसी बजायो,
अम्बर भी है गिर के आयो,
मैं तो पडू तेरे चरण दबाये हाथ में बंसी लियो,
सर पर है पंख सवार हाथ में बंसी लियो,
कैसो जच रेहो मदन गोपाल हाथ में बंसी लियो,

मीरा को है जोगन बनाया,
प्रभु के प्रेम में जग छुडवायो,
राधे राधे का गीत रटायो,
मैं तो गाउ तेरा गीत बार बार हाथ में बंसी लियो,
कैसो जच रेहो मदन गोपाल हाथ में बंसी लियो,

राधा को देख मंद मुस्कायो तिरशे नैनो से नैन लडायो
जग को प्यार का रंग चढ़ायो,
मुझे रंग तेरो रंग लाल,हाथ में बंसी लियो,
कैसो जच रेहो मदन गोपाल हाथ में बंसी लियो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (763 downloads)