दिल मेरा ले गया सांवरिया

दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....

ये मीरा तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,  
महल में आजा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....

ये  द्रोपदी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,  
आके चिर बढ़ाजा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया.....

ये शबरी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,  
आके बेर तो खा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....

ये अर्जुन तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
गीता ज्ञान सुना जा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....

ये नरसी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाएm  
आके भात भरा जा सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कमलिया....
श्रेणी
download bhajan lyrics (562 downloads)