पार लगा दो नइयाँ हे राधे रानी

ना हु मैं भक्त ना हु ग्यानी पार लगा दो नइयाँ हे राधे रानी ,
श्री राधे श्री राधे राधे जय राधे,
श्री श्यामा श्री श्यामा श्यामा जय श्यामा,

भक्तो की राधे प्यारी तुम हो रखवारी,
कब लोगी राधे हम अधमो की वारि,
जीवन की नैया डूभी अब गहरे पानी,
पार लगा दो नइयाँ हे राधे रानी

हम को बिठा लो राधे चरणों की धूल में,
जन्मो से भटक रहे है माया की भूल में,
संतो से सुन के आये तेरी कहानी,
पार लगा दो नइयाँ हे राधे रानी

बिरज में वसा लो राधे ऐसी किरपा करदो,
राधे राधे गाता रहु ऐसा मुझे वर दो,
देदो मधुर को राधे प्रेम निशानी ,
पार लगा दो नइयाँ हे राधे रानी
श्रेणी
download bhajan lyrics (841 downloads)