सांवरे को अगर दिल से पुकारो दौड़ा आएगा

सांवरे को अगर दिल से पुकारो दौड़ा आएगा
तेरी राहों से काटों चुन वो फूलों से सजा देगा
सांवरे को अगर दिल से पुकारो ................

मुझे किस बात की परवाह मेरे जब सांवरा संग में
यही विश्वास है मुझको वो अपने रंग में रंग लेगा
सांवरे को अगर दिल से पुकारो ................

अलग ही बात है तेरी वो प्यारी खाटू गलियों की
गुज़र जाता है जो उनसे रूबरू तुझको पायेगा
सांवरे को अगर दिल से पुकारो ................

तेरे पागल दीवाने की यही है आखिरी अर्ज़ी
सचिन भटका हुआ जग में तू ही रस्ता दिखायेगा
सांवरे को अगर दिल से पुकारो ................
श्रेणी
download bhajan lyrics (724 downloads)