संवारा इम्तेहान लेता है

ज़िंदगी सवार देता है,
संवारा इम्तेहान लेता है,

मुश्किल समय में हम को परख ता,
विश्वाश कितना ये सब समज ता,
प्रेमी को जान लेता है,
मेरा संवारा इम्तेहान लेता है,
ज़िंदगी सवार देता है

दुःख की तपिस जब हम को सताए,
सुख की शाइयाँ बन कर के आये,
ख़ुशी की फुहार देता है,
मेरा संवारा इम्तेहान लेता है,
ज़िंदगी सवार देता है

विरानो में जब तू चलेगा,
कहता कमल ये साथ मिले गा
सुन ये पुकार  लेता है,
मेरा संवारा इम्तेहान लेता है,
ज़िंदगी सवार देता है

श्रेणी
download bhajan lyrics (1025 downloads)