खाटू में आके धूम मचा लो जन्मदिन श्याम का है

खाटू में धूम मचा लो जन्मदिन श्याम का है,
आज सब को नचा लो जन्मदिन श्याम का है,

सारे भगतो की बाबा तुझपे नजर है,
भक्ति के तेरे छाया ऐसा असर है,
दीवाने तेरे आये खाटू नगर है
जय कारा खूब लगा लो जन्म दिन श्याम का है
खाटू में धूम मचा लो जन्मदिन श्याम का है,

खाटू में आके तेरे मस्ती निराली,
सरे भगत को नचा देने वाली,
नाचे ते भक्त सारे बाजे है ताली.
खाटू में धूम मचा लो जन्मदिन श्याम का है,

श्याम भी आया तेरा बन के दीवाना,
होठो पे बस मेरे तेरा तराना,
चकर में तेरे आके भुला जमाना,
खाटू में धूम मचा लो जन्मदिन श्याम का है,
download bhajan lyrics (738 downloads)