वीर मतवाले कसम आज खाले

तर्ज - न तुम बेवफा हो ,ना हम बेवफा हैं !!
टेक - वीर मतवाले , कसम आज खाले
वतन कर चले हम , तुम्हारे हवाले !!
कड़ी -1 बापू सुभाष नेहरु , का ये वतन है !
शत - शत हमारा उनको नमन है !!
ये जागीर पुरखों की , अब तू बचाले !!
कड़ी -२ इसे हमने अपने , लहू से है से है सींचा !
कई बार दुश्मन ने चीर माँ का खींचा !!
तू ही आबरू , भारत माँ की बचा ले !!
कड़ी -३ हम ओढ़ जाते कफन ये तिरंगा !
कभी हो न पाए दफ़न ये तिरंगा !!
शहादत तू उनकी ह्रदय में बसाले !!
कड़ी -४ आज अलविदा , ये कर हम चले हैं !
तुम्हें फ़र्ज़ अपना समझा चले हैं !!
डी.के लहू का , क़र्ज़ तू चुकाले !!

लेखक -दिनेश कुमार सविता
पता - सेनवा, मथुरा (उ.p)
download bhajan lyrics (1653 downloads)